रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, impaired World Cup winning Indian team
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (23:59 IST)

दृष्टिबाधित विश्व कप : विजेता टीम के हर खिलाड़ी को 5-5 लाख का पुरस्कार

दृष्टिबाधित विश्व कप : विजेता टीम के हर खिलाड़ी को 5-5 लाख का पुरस्कार - Cricket News, impaired World Cup winning Indian team
नई दिल्ली। दूसरा ट्वंटी-20 दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पुरस्कार को लेकर उठे विवाद पर खेलमंत्री विजय गोयल ने बुधवार को विराम लगाते हुए कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को 5-5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
गोयल ने अपने निवास पर यह घोषणा की कि सरकार ने इस टीम के हर खिलाड़ी को 5-5 लाख रुपए देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते थे और हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है इसीलिए सरकार ने फैसला किया है कि दृष्टिबाधित टीम के खिलाड़ियों को पिछली बार की तरह ही इस बार भी 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
 
खेलमंत्री के निवास पर इस टीम के खिलाड़ियों के लिए सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में पिछली पुरस्कार राशि का प्रमाण मांगने से विवाद पैदा हो गया था। खेलमंत्री गोयल ने दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिए अपने निवास पर आमंत्रित किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड चौथी बार इंडिया ओपन जीतना चाहते हैं रंधावा