• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Chris Gayle, Brian Lara, scored 317, GAIL's autobiography
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 जून 2016 (20:51 IST)

क्रिस गेल की 317 रन की पारी के दौरान चिंतित हो गए थे ब्रायन लारा

क्रिस गेल की 317 रन की पारी के दौरान चिंतित हो गए थे ब्रायन लारा - Cricket News, Chris Gayle, Brian Lara, scored 317, GAIL's autobiography
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी आत्मकथा में दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005 में 317 रन की पारी के दौरान ब्रायन लारा चिंतित हो गए थे और बार-बार स्कोर बोर्ड देख रहे थे।
गेल ने 'सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट.आई लव इट' किताब में लिखा कि कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड को लेकर चिंतित रहते हैं। जब ब्रायन लारा उस मैच में 4 रन पर आउट हो गए थे तब वे ड्रेसिंग रूम में बैठकर किताब पढ़ रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में वे बालकनी में जाकर स्कोर बोर्ड देखते और फिर आकर बैठ जाते। रामनरेश सरवन उन्हें देख रहा था। जितनी बार ब्रायन बाहर आकर मेरा स्कोर देखते, उनकी चिंता बढ़ जाती।
 
उन्होंने कहा कि जब मैं लंच और चाय के दौरान आया तो उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा। कोई सलाह नहीं दी कि ऐसे ही खेलते रहो या टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाओ। जब मैं वापस गया तो फिर वह कुछ देर ड्रेसिंग रूम में और कुछ देर बालकनी में आकर मेरा स्कोर देखने लगे। गेल 317 रन पर आउट हो गए और लारा का 400 रन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।
 
टाम फोर्डिस के साथ मिलकर लिखी यह किताब पेंग्विन रेंडम हाउस ने प्रकाशित की है। इसमें गेल ने कुछ सनसनीखेज दास्तानों का भी जिक्र किया है। गेल ने कहा कि लोगों को लगता है कि वे अहंकारी हैं और क्रिकेट को लेकर जुनूनी नहीं हैं।
 
गेल ने लिखा कि लोग बातों को गलत समझते हैं। शायद मेरी बल्लेबाजी की वजह से, क्योंकि मैं बहुत शॉट खेलता हूं तो उन्हें लगता है कि मैं लापरवाह हूं। टीवी पर शायद ऐसा लगता है। मैं अपने शॉट खेलता हूं और आउट हो जाता हूं। 
 
उन्होंने लिखा कि शायद लड़कियों के कारण। लड़कियां मुझसे प्यार करती हैं और मैं उनसे। मैं 'हाट ब्वॉय' हूं। अहंकारी नहीं हूं। जमैका में ऐसा ही होता है। हम दिखावा नहीं करते। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गोलियों से गूंज उठा अमेरिकी नाइट क्लब : 50 मरे, 53 घायल