सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket match, t20 cricket, cricket match
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (17:34 IST)

पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया - Cricket match, t20 cricket, cricket match
सिलहट। तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के चार विकेट के बाद फार्म में चल रहे शाई होप (55) की आतिशी अर्द्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। 

 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन पर आउट हो गई। होप की 23 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 55 गेंद बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
 
बांग्लादेश के लिए टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा और कप्तान शाकिब अल हसन (61) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। शाकिब ने 43 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोट्रेल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए।

उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों ओशाने थामस (33 रन पर एक विकेट) और कीमो पॉल (23 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। बांग्लादेश की आधी टीम पावर प्ले में 48 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज तर्रार शुरुआत की और पावर प्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में और नीदरलैंड ने मार्च 2014 में इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में 91 रन बनाए थे। 
 
सलामी बल्लेबाज होप ने मेहंदी हसन मेराज के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर 16 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है। उनसे तेज अर्द्धशतक सिर्फ भारत के युवराज सिंह (12 गेंद) और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (14 गेंद) ही लगा पाए हैं। कीमो पॉल ने 14 गेंद में तीन छक्के के साथ नाबाद 28 रन बनाए और निकोलस पूरन 17 गेंद में 23 रन पर नाबाद रहे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल की नीलामी में युवराज की साख पर दांव