शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy, Group A match, Shreyas Iyer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (22:27 IST)

रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में सिद्धेश और श्रेयस ने ठोंके शतक, पांड्या को मिले दो विकेट

Ranji Trophy
मुंबई। श्रेयस अय्यर (178) और सिद्धेश लाड (130) के शानदार शतकों और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 283 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 421 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
सिद्धेश ने 173 गेंदों की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए जबकि श्रेयस ने ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मात्र 139 गेंदों पर 17 चौके और 11 छक्के उड़ाए। इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेल रहे बड़ौदा के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई के ओपनरों आदित्य तारे और विलास ऑती को आउट किया। 
 
पांड्या ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन पर दो विकेट लिए। भार्गव भट ने 67 रन पर तीन विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर पांड्या चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि रणजी में वापसी से उन्होंने फिटनेस के संकेत दिए हैं। (वार्ता)