शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket field turns wrestling ring in barabanki UP
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (21:57 IST)

अंपायर के नो बॉल से बौखलाए खिलाड़ी ने काट डाला दूसरे का कान

अंपायर के नो बॉल से बौखलाए खिलाड़ी ने काट डाला दूसरे का कान - Cricket field turns wrestling ring in barabanki UP
बाराबंकी:उत्तर प्रदेश के बारबांकी में बुधवार को एक क्रिकेट मैच में हार जीत को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट में कई घायल हो गये।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बदोसराय इलाके में हाता पुरवा गांव में दो टीमें क्रिकेट मैच खेल रही थीं। उसी दौरान अम्पायर के एक नो बॉल देने पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते क्रिकेट का मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो गया और खिलाड़ी आपस में एक दूसरे की बैट से पिटाई करने लगे। इसी बीच एक खिलाड़ी ने दूसरी टीम के खिलाड़ी का धारदार हथियार से कान काट दिया।
 
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी सूचना नहीं है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रैक्टर परेड हिंसा : योगेन्द्र यादव, टिकैत, पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज