India vs England : राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह, कहा- बटलर और हेल्स को इस बात का फायदा...
एडीलेड। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (rahul dravid) ने कहा कि इंग्लैंड (england) के खिलाड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का फायदा मिला जिन्होंने गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की दबदबे भरी जीत दर्ज करने में मदद की। बटलर (नाबाद 80) और हेल्स (नाबाद 86 रन) ने सिर्फ 16 ओवर में 169 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं, वे इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं।
द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विजेता टीम को इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं। इस टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से दिखायी भी दिया। यह मुश्किल है।
बटलर भी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज यहां इसी मैदान पर स्थानीय टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेल चुके हैं।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अपने किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को विदेशी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता।
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से भारतीयों को फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सत्र के दौरान ही होते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण है। हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है।
बीबीएल का आयोजन उसी समय होता है जब भारत में रणजी ट्रॉफी कराई जाती है इसलिए किसी युवा के लिए इसमें खेलने का कोई मौका नहीं है। खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का मौका देने से भारत में घरेलू टूर्नामेंट खत्म हो जाएगे।
उन्होंने कहा कि असल बात यह है कि यह (बीबीएल) हमारे सत्र के मध्य में होती है, और भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हो, अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हो तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पाएगा।
द्रविड़ ने कहा कि हमारी घरेलू ट्रॉफी, हमारी रणजी ट्रॉफी खत्म हो जाएगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि काफी लोग भारतीय खिलाड़ियों को लीग में खिलाने की बात करते हैं लेकिन हमें काफी सतर्क रहना होगा - हमें चुनौतियों को समझना होगा जिनका सामना भारतीय क्रिकेट करेगा या बीसीसीआई इन हालात का सामना कैसे करेगा। भाषा Edited by Sudhir Sharma