गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Courtney Walsh, Bangladesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:15 IST)

कोर्टनी वॉल्श बन सकते हैं बांग्लादेश के नए गेंदबाजी कोच

कोर्टनी वॉल्श बन सकते हैं बांग्लादेश के नए गेंदबाजी कोच - Courtney Walsh, Bangladesh
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और धुरंधर तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श जल्द ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। इस बारे में वाल्श और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वाल्श ने बीसीबी के साथ वर्ष 2019 के विश्वकप तक के लिए करार किया है जिसे देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच बनाए जा सकते हैं।
रिपोर्टों के अुनसार वॉल्श के अगले महीने बांग्लादेश पहुंचने की संभावना है और वे जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और बांग्लादेश के कोच हीथ स्ट्रीक की जगह ले सकते हैं। वॉल्श यदि गेंदबाजी कोच बनते हैं तो वर्ष 2001 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बड़ी भागेदारी होगी। 
 
वॉल्श ने संन्यास के बाद क्रिकेट प्रशासक के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया है जिसमें वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ता समेत कई पद शामिल हैं। वॉल्श बांग्लादेश टीम से जुड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डेल स्टेन फिर बने नंबर वन, अश्विन नंबर तीन गेंदबाज