गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle West Indies Bangladesh Premier League
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (19:59 IST)

क्रिस गेल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, लगाए इतने छक्के

क्रिस गेल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, लगाए इतने छक्के - Chris Gayle West Indies Bangladesh Premier League
ढाका। वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए गेल ने मात्र 69 गेंदों पर ताबड़तोड़ 146 रन बना डाले। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 18 छक्के लगाए। टी-20 फॉर्मेट में यह उनका 20वां शतक था।


ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी में क्रिस गेल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 2013 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर शानदार 175 रनों की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए थे।

इसके अलावा इसी मैच के दौरान किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए जाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी हुई। गेल के 18 और मैकुलम के तीन छक्कों को मिलाकर कुल 21 छक्के लगे। इससे पहले आरसीबी ने एक मैच में इतने ही छक्के लगाए थे।

इसके अलावा क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 11,000 रन भी पूरे कर लिए। उनकी इस पारी की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने ढाका डाइनामाइट्स के खिलाफ 20 ओवरों में 206 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया। जवाब में ढाका डाइनामाइट्स की टीम नौ विकेट 149 रन ही बना सकी और 57 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही रंगपुर राइडर्स ने बीपीएल खिताब भी जीत लिया।