सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ross Taylor West Indies New Zealand
Written By
Last Modified: हैमिल्टन , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:19 IST)

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड 17वें शतक की बराबरी की

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड 17वें शतक की बराबरी की - Ross Taylor West Indies New Zealand
हैमिल्टन। रॉस टेलर ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के साथ न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 17 शतक के अपने मेंटर दिवंगत मार्टिन क्रो और मौजूद कप्तान केन विलियम्सन के रिकॉर्ड की बराबरी की। टेलर ने यहां दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रेमन रीफर पर चौके के साथ शतक पूरा किया।


33 साल के टेलर ने अपने 83वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। क्रो ने 77 जबकि विलियम्सन ने 61वें टेस्ट में 17वां शतक जड़ा था। टेलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट की शुरुआत से पूर्व ही कह दिया था कि उनका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान पर इस रिकॉर्ड की बराबरी करना है। वर्ष 2007 में पदार्पण करने वाले टेलर ने अपना पहला शतक अपने तीसरे टेस्ट में यहां सेडन पार्क में ही इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन की पारी खेलकर जड़ा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का अभ्यास मैच रद्द