गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle, Bangladesh Premier League, 800 Sixes
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (00:39 IST)

क्रिस गेल बने टी20 में 800 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

क्रिस गेल बने टी20 में 800 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज - Chris Gayle, Bangladesh Premier League, 800 Sixes
नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 800 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
 
 
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ढाका में खेले गए मैच में रंगपुर राइडर्स की तरफ से नाबाद 126 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी 51 गेंद की पारी में छह चौके और 14 छक्के लगाए। गेल के नाम पर अब 318 टी20 मैचों में 801 छक्के दर्ज हैं। इनमें से 103 छक्के उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं।
 
 
टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल के बाद वेस्टइंडीज के ही कीरेन पोलार्ड (506), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (314) का नंबर आता है।
 
गेल ने टी20 में अपना 19वां शतक भी पूरा किया। उनकी इस पारी से राइडर्स ने इस एलिमिनेटर मैच में खुलना टाइटंस को आठ विकेट से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की निगाहें एक और क्लीनस्वीप पर