मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Srilanka ODI match
Written By
Last Modified: धर्मशाला , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (14:54 IST)

भारत की निगाहें एक और क्लीनस्वीप पर

भारत की निगाहें एक और क्लीनस्वीप पर - India Srilanka ODI match
धर्मशाला। खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की निगाहें फॉर्म में वापसी पर लगी होंगी तो भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक और 'वाइटवॉश' करना चाहेगी।
 
दिल्ली में प्रदूषण से अब क्रिकेट धौलादार रेंज की खूबसूरत वादियों में स्थित सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गया है। मुख्य कोच रवि शास्त्री और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मुख्य उद्देश्य दोनों विभागों में विभिन्न संयोजन आजमाने का होगा। मैच ठंडे मौसम में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और उछालभरी पिच पर टॉस अहम साबित हो सकता है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के अलावा लगातार 5 द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत अगर 3-0 से इस श्रृंखला को जीत लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। भारत ने पिछली बार वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से मात दी थी।
 
हालांकि टीम अपने प्रेरणादायी कप्तान के बिना होगी लेकिन रोहित, रहाणे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव का बल्लेबाजी लाइनअप किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
 
पारी के आगाज के लिए रोहित और धवन मौजूद हैं तो रहाणे को तीसरे नंबर पर मौका मिलने की संभावना है, क्योंकि कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि अगर धवन को शुक्रवार तक वायरल बुखार था। अगर वे नहीं खेलते हैं तो रहाणे भी पारी का आगाज कर सकते हैं।
 
मुंबई के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 3 अर्द्धशतक और 1 शतक जमाया है, इसके बाद उन्होंने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार अर्द्धशतक जड़े। इस साल श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 1 ही वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने केवल 5 रन बनाए थे जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी  फॉर्म खराब रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब टेस्ट सीरीज होनी है तो टीम प्रबंधन निश्चित रूप से उसके खिलाफ मिथक को तोड़ना चाहेगा।
 
दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के अगले 2 स्थान हासिल करने की संभावना है जिसके बाद केदार जाधव 6ठे नंबर पर होंगे। कार्तिक को वेस्टइंडीज सीरीज में 2 मौके मिले। उन्होंने 1 अर्द्धशतक जमाया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 मैचों में 37, नाबाद 64 और नाबाद 4 रन बनाए।
 
धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जूझते दिखे थे जिसमें टीम 40 रन  से हार गई थी और पूर्व कप्तान अपने आलोचकों को चुप करना चाहेगा। श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी टीम में हैं, धवन और जाधव अगर नहीं खेलते हैं तो दोनों को मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम की योजना में अहम रहेंगे।
 
आर्थोडोक्स लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल और 'चाइनामैन' कुलदीप यादव अक्षर पटेल के साथ अंतिम एकादश में होंगे जिनका मुख्य काम रन रोकना होगा। जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी उठाएंगे। श्रीलंकाई टीम ने दिल्ली टेस्ट  को बचा लिया और अब टीम चाहेगी कि वह सितंबर में घरेलू मैच में 0-5 से मिली हार के अपमान को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करे।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप  यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल।
 
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, धनुष्का  गुणतिलक, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी'सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुआन प्रदीप, सदीरा समरविक्रम, धनंजय डी'सिल्वा, दुष्मंत चमीरा, सचित पाथिराना, कुसाल परेरा।
 
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका पर क्लीनस्वीप से भारत को मिलेगा यह फायदा