रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup Cricket, India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (18:52 IST)

पाक से क्रिकेट नहीं खेलने पर भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान...

पाक से क्रिकेट नहीं खेलने पर भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान... - Asia Cup Cricket, India
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ लगभग पांच-छह वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज न खेलने के कारण भारत को अगले वर्ष होने वाले एशिया कप की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।


भारत को अगले साल जून में एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब तक इस बात की इजाजत नहीं दी है कि वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेले। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलने के लिए बीसीसीआई से 70 लाख डॉलर यूएस डॉलर की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि भारत अगर पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करता है या उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है तो उससे एशिया कप की मेजबानी छिन सकती है।

सरकार ने खराब कुटनीतिक संबंधों के कारण बोर्ड को अब तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं दी है। इससे पहले बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों देशों के बीच किसी अन्य देश में द्विपक्षीय सीरीज कराने की संभावनाओं को लेकर 21 नवंबर को एक बैठक की थी।

सीओए की बैठक के अनुसार, भारत सरकार ने अभी तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को भारत आने की इजाजत नहीं दी है और अगर सरकार यह मंजूरी नहीं देती है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को सूचित करना होगा ताकि वह एशिया कप की मेजबानी के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाश सके।

भारतीय बोर्ड द्वारा सीओए को दी गई जानकारी से लगता है कि भारत एशियाई कप की मेजबानी गंवा सकता है। इससे पहले सरकार ने अंडर 19 एशिया कप में भी पाकिस्तान की टीम को आने की इजाजत नहीं दी थी जिसके चलते भारत से इसकी मेजबानी पहले छिन चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मैसी के बराबर रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता 'बैलन डी ओर'