शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara scored only 1
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (21:42 IST)

Ranji Trophy final : स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 1 रन पर लुढ़के, सौराष्ट्र लड़खड़ाया

Cheteshwar Pujara : Ranji Trophy final : स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 1 रन पर लुढ़के, सौराष्ट्र लड़खड़ाया - Cheteshwar Pujara scored only 1
नागपुर। भारत के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम सौराष्ट्र गत चैंपियन विदर्भ के खिलाफ लड़खड़ा गई। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं और वह विदर्भ के 312 रनों के स्कोर से 154 रन पीछे है।
 
विदर्भ ने सुबह 7 विकेट पर 200 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 112 रन जोड़कर 312 रनों पर समाप्त हुई। अक्षय कार्नेवार ने 31 और अक्षय वखारे ने 0 से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 274 रन तक ले गए। चेतन सकारिया ने वखारे को बोल्ड किया। वखारे ने 78 गेंदों पर 34 रन में 3 चौके लगाए।
 
कार्नेवार ने फिर उमेश यादव (13) के साथ 9वें विकेट के लिए 25 रन और रजनीश गुरबानी (6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 रन जोड़े। कार्नेवार 160 गेंदों में 8 चौकों को 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 54 रन पर 3 विकेट, सकारिया ने 44 रनों पर 2 विकेट और कमलेश मकवाना ने 58 रनों पर 2 विकेट लिए।
 
सौराष्ट्र की पारी में ओपनर और विकेटकीपर स्नेल पटेल ने 160 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाकर अपनी टीम को संभाले रखा है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे पुजारा को आदित्य सरवटे ने वसीम जाफर के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 11 गेंदों में एक रन बनाया।
 
हार्विक देसाई 10, विश्वराज जडेजा 18, अर्पित वास्वदा 13 और शेल्डन जैक्सन 9 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय पटेल के साथ प्रेरक मांकड 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। विदर्भ की तरफ से सरवटे ने 55 रनों पर 3 विकेट और वखारे ने 42 रनों पर 2 विकेट लिए। 
ये भी पढ़ें
सचिन ने लांच किया भारत का पहला मल्टी प्लेयर वर्चुअल रियलिटी गेम सचिन सागा