मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara did not come to field due to hand injury
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (12:50 IST)

हाथ में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण करने नहीं उतरे चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
चेन्नई। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण रविवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। पुजारा ने 58 गेंदों का सामना करके 21 रन बनाए थे। भारतीय टीम के सुबह के सत्र में 329 रन पर आउट होने के बाद पुजारा की जगह सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने क्षेत्ररक्षण किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय चेतेश्वर पुजारा के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। बाद में उन्हें दर्द महसूस हुआ। वह आज क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे।

पुजारा ने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विशेषकर ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच में कई गेंदें अपने शरीर पर झेली थी लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे और भारत की शानदार जीत में अहम योगदान दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, अश्विन-अक्षर ने इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजा