गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara also got his hair cut
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (19:32 IST)

Cheteshwar Pujara ने भी पत्नी पूजा पर भरोसा करके कटवाए बाल

Cheteshwar Pujara ने भी पत्नी पूजा पर भरोसा करके कटवाए बाल - Cheteshwar Pujara also got his hair cut
लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से खेल गतिविधियां बंद हैं और क्रिकेट सैलिब्रिटी घरों में कैद होकर रह गए हैं। फिटनेस के लिए वे अपने-अपने तरीके से वर्कआउट करने में जुटे हैं। इन सैलिब्रिटिज की सबसे बड़ी समस्या बड़े होते बालों की है।
 
भारतीय टीम के विराट कोहली ने इसकी शुरुआत करके खुद ही पत्नी अनुष्का से कहकर बाल कटवाए थे और दूसरे क्रिकेटरों को भी चैलेंज दिया था। अब चेतेश्वर पुजारा को भी अपने बाल कटवाने के लिए पत्नी पूजा की हेल्प लेनी पड़ी।
 
32 बरस के पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी 27 वर्षीया पत्नी बाल काट रही है। उन्होंने लिखा कि अपनी पत्नी पर भरोसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
पुजारा लिखते हैं, 'अगर आप 99 रन पर हों तब आप अपने साथी खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा करेंगे या अपनी पत्नी पर जो आपके बाल काट रही है। क्या लगता है किसके लिए ज्यादा हिम्मत चाहिए।'
 
2013 में चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट (गुजरात) की रहने वाली पूजा से शादी की थी। पूजा ने रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए किया है। इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जो 2 साल की हो गई है। 
आमतौर पर क्रिकेट की व्यस्तता के कारण स्टार खिलाड़ी परिवार को समय नहीं दे पाते हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यह पहला मौका है कि जब स्टार क्रिकेटर इतना अधिक वक्त परिवार के साथ गुजार रहे हैं।
 
पिछले दिनों पुजारा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि हर किसी को अब यह पता हो गया होगा कि साल भर हम चाहे जो भी काम करें, उसकी तुलना में हमारे लिए परिवार के साथ जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

कभी कभी हमारे पास अपने परिवार और दोस्तों के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है। व्यक्तिगत रूप से मैं इसे पहले से ही जानता था, क्योंकि मैंने इस पर ध्यान लगाया है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं।
 
टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर ने 77 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 5840 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 5 वनडे में 51 और 30 आईपीएल मैचों में 390 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में महंगाई का झटका, GST के कारण iPhone और अन्य कंपनियों के Smartphones की कीमतों में इजाफा