गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. IPhone and other companies due to GST Rise in prices of smartphones
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मई 2020 (19:53 IST)

कोरोना काल में महंगाई का झटका, GST के कारण iPhone और अन्य कंपनियों के Smartphones की कीमतों में इजाफा

कोरोना काल में महंगाई का झटका, GST के कारण iPhone और अन्य कंपनियों के Smartphones की कीमतों में इजाफा - IPhone and other companies due to GST Rise in prices of smartphones
कोरोना काल में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जीएसटी काउंसिल ने 39वीं बैठक में मोबाइल फोन पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% प्रतिशत करने का फैसला किया था। इसका सीधा असर स्मार्टफोन्स के दामों पर पड़ा है। 1 अप्रैल 2020 से नई दरें लागू हो गई हैं। इसके अलावा लॉकडाउन चलने से स्मार्टफोन की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई चेन पर असर पड़ने से भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एप्पल आईफोन से लेकर कई कंपनियों ने अपने स्मार्ट फोन्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 
 
भारत में बढ़ीं आईफोन्स की कीमत : भारत में आईफोन्स के कुछ मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आईफोन्स के कई मॉडल्स पर 4,000 रुपए तक की बढ़त देखने को मिली है। मार्च में आयात शुल्क बढ़ाने के बाद अब जीएसटी की दरों में वृद्धि से भी इसके दामों पर असर पड़ा है।  iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत अब 1,17,100 रुपए हो गई है। iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 1,06600 रुपए और iPhone 11 की कीमत 68,300 रुपए हो गई है। iPhone XR की कीमत 52,500 रुपए हो गई है।
शिओमी ने भी बढ़ाए दाम : शिओमी ने अपने स्मार्टफोन्स के कुछ मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। Redmi Note 9 Pro Max की कीमत 14,999 रुपए की जगह 16,499 रुपए हो गई है। इसके कुछ मॉडल्स के दामों में 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपए हो गई है। Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro, Redmi 8A Dual, Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत में भी 2,000 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं।
महंगे हुए सैमसंग के स्मार्टफोन्स : जीएसटी की दर बढ़ने से सैमसंग ने भी अपने फ्लैगशिप फोन्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। Samsung Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 से बढ़कर 97,900 रुपए हो गई है। Galaxy S20+ और Galaxy S20 के दामों में 4,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite की कीमतों में 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

Realme ने भी बढ़ाए दाम : Realme 6 की कीमत में 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब 12,999 रुपए की जगह 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत भी 1,000 रुपए बढ़कर 17,999 रुपए हो गई है। Realme 5i को अब 8,999 की जगह 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा और Realme X2 की शुरुआती कीमत बढ़कर 17,999 रुपए हो गई है।