बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. CC, 2022 Commonwealth Games, Womens T-20 Series
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 नवंबर 2018 (17:12 IST)

आईसीसी ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिए आवेदन जमा किया

आईसीसी ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिए आवेदन जमा किया - CC, 2022 Commonwealth Games, Womens T-20 Series
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि उसने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने के लिए आवेदन जमा कर दिया है। आईसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी में यह आवेदन जमा किया।
 
 
अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 1998 में पुरुष क्रिकेट को जगह दी गई थी। उसमें दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘महिला क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शामिल करना क्रिकेट और महिला सशक्तिकरण के लिए वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। आईसीसी को इसके सदस्य देशों का पूरा समर्थन हासिल है।’ 
 
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को जमा किए गए आवेदन में आठ टीमों का टी-20 टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाए और दो स्थानों पर आठ दिन के भीतर 16 मैच कराए जाएं। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘बर्मिंघम से बेहतर जगह इसके लांच के लिए नहीं हो सकती। यह शहर क्रिकेट की समृद्ध और विविधता से भरी संस्कृति और विरासत को साझा करता है।’ 
 
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘यह बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढेगी। मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंतिम टेस्ट क्रिकेट में पुष्पकुमारा ने इंग्लैंड की जीत का इंतजार लंबा कराया