शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Captain Virat Kohli new record in international T20
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जुलाई 2018 (17:04 IST)

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कप्तान विराट कोहली के नए रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कप्तान विराट कोहली के नए रिकॉर्ड - Captain Virat Kohli new record in international T20
भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है, मंगलवार को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दी। 3 मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में शतक जमा कर भले ही लोकेश राहुल ने हीरो की भूमिका निभाई हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

 
 
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 20 रन की पारी खेली और अपने 60वें मैच में 2000 रन पूरे किए। इसके लिए कोहली ने सिर्फ 56 पारियां ही खेली। विराट से पहले तीन खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2000 से अधिक रन बना पाए हैं। लेकिन सबसे तेज कोहली ही निकले। उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2000 रन से ज्यादा बना चुके हैं।   
 
टी-20 क्रिकेट मे सबसे तेज रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी.....
 
सबसे तेज 500 रन - लोकेश राहुल (13 पारी)
 
सबसे तेज 1000 रन - विराट कोहली (27 पारी)
 
सबसे तेज 2000 रन - विराट कोहली (56 पारी)
 
ये भी पढ़ें
लांच हुई होंडा की नई एक्टिवा 125, ये फीचर्स