शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda Activa 125 FEATURES
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जुलाई 2018 (17:56 IST)

लांच हुई होंडा की नई एक्टिवा 125, ये फीचर्स

लांच हुई होंडा की नई एक्टिवा 125, ये फीचर्स - Honda Activa 125 FEATURES
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 का 2018 संस्करण लांच करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,621 रुपए है।


कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एक्टिवा 125 का 2018 संस्करण नए एलईडी हैडलैम्प और पॉजिशन लैम्प से लैस है। इसके अलावा इसमें 4-इन-1 लॉक विद सीट ओपनर स्विच भी है। इसको मेटल बॉडी में पेश किया गया है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विक्रय एवं विपणन) यादविंदरसिंह गुलेरिया ने कहा कि होंडा भारत में स्कूटरीकरण में अग्रणी रही है और अब एक्टिवा 125 को भी एलईडी के साथ बाज़ार में उतारा गया है। नए स्टाइल और फीचरों से लैस 2018 एक्टिवा 125 निश्चित रूप से ऑटोमेटिक स्कूटर सेगमेन्ट में होंडा की स्थिति को और सशक्त बनाएगी और लाखों नए उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब होगी।
ये भी पढ़ें
सोना-चांदी की कीमतें बढ़ीं