शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Audi India Q5
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 जून 2018 (22:36 IST)

ऑडी इंडिया ने क्यू5 का पेट्रोल मॉडल लांच

Audi India
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपनी एसयूवी क्यू 5 का पेट्रोल संस्करण आज पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 55.27 लाख रुपए है। 
 
 
ऑडी इंडिया के एक बयान के अनुसार इस नए संस्करण में 2 लीटर पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने इसी साल जनवरी नईक्यू 5 का डीजल संस्करण पेश किया था। बयान में कहा गया है भारत में पेशकश के पहले ही महीने में ऑडी क्यू 5 टीडीआई (डीजल) मॉडल को 500 से अधिक बुकिंग मिली।

 
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि यह पेशकश पेट्रोल इंजन वाली कारों की हमारी बाजार रणनीति की तर्ज पर है। हम चाहते है कि हमारी कुल बिक्री में पेट्रोल का योगदान संस्करण का योगदान बढ़े। उन्होंने कहा कि आडी क्यू5 हमारी सबसे अच्छा बिक्री वाली कार है। कंपनी ने इसका डीजल संस्करण जनवरी में पेश किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एपल और सैमसंग ने सुलझाया पुराना आईफोन पेटेंट विवाद