शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple Samsung iPhone Patent
Written By
Last Modified: सैन फ्रांसिस्को , गुरुवार, 28 जून 2018 (22:42 IST)

एपल और सैमसंग ने सुलझाया पुराना आईफोन पेटेंट विवाद

एपल और सैमसंग ने सुलझाया पुराना आईफोन पेटेंट विवाद - Apple Samsung iPhone Patent
सैन फ्रांसिस्को। दुनिया की दो प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों एपल और सैमसंग ने आईफोन की डिजाइन को लेकर चला आ रहा सालों पुराना विवाद एक गुप्त समझौते के तहत सुलझा लिया है। अमेरिकी की एक अदालत के समक्ष दायर नियामकीय जानकारी से इस बात का पता चला। हालांकि, समझौते की वित्तीय शर्तों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। 
 
हाल ही में अमेरिकी की एक संघीय अदालत ने आईफोन के फीचर्स की नकल करने के लिए सैमसंग से एपल को 53.9 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था। इस आदेश के एक माह के बाद अब दोनों कंपनियों ने लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर विराम लगा दिया है। 
एपल के लिए यह आदेश जीत के रूप में देखा जा रहा था, जिसने अदालत से आग्रह किया था कि डिजाइन आईफोन का बहुत जरूरी हिस्सा है। अमेरिकी जिला अदालत की न्यायाधीश लुसी कोह ने अपने आदेश में बताया कि पक्षों ने सूचित किया कि इस मामले में निपटारा कर लिया गया है। 
 
इस मामले में जब समाचार एजेंसी एएफपी ने एपल से संपर्क किया तो उसने पिछले महीने अदालत के फैसले के बाद दिए अपने बयान का हवाला दिया, जिसमें उसने कहा था कि यह मामला पैसे से कहीं ज्यादा बढ़कर है। वहीं, सैमसंग ने इस पर प्रतिक्रिया से इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि एपल ने दावा किया था कि सैमसंग ने आईफोन के डिजाइन और अन्य फीचरों की नकल की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : देश के कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी दस्तक