शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Can stay out of the house for 3 years after lockdown: Chahal
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (23:05 IST)

लॉकडाउन हटने के बाद 3 साल तक घर से बाहर रह सकता हूं : चहल

लॉकडाउन हटने के बाद 3 साल तक घर से बाहर रह सकता हूं : चहल - Can stay out of the house for 3 years after lockdown: Chahal
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में लागू लॉकडाउन से ऊब चुके भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने कहा कि इसके हटने के बाद वह अगले तीन साल तक घर से दूर रह सकते हैं। 
 
कोविड-19 महामारी के प्रसार से बचने के लिए भारत में तीन सप्ताह का लॉकडाउन लागू है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके दो सप्ताह तक और बढ़ने की संभावना है। 
 
चहल ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, ‘मैं घर वापस ही नहीं आऊंगा। मेरे लिए इसका सामना करना मुश्किल हो रहा है, मुझे नहीं लगता कि मैं और अधिक समय तक घर में रह पाऊंगा। इतने दिनों तक घर में रहने के बाद मैं तीन साल तक बाहर रह सकता हूं।’ 
 
देश में अगर लॉकडाउन लागू नहीं होता तो यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहा होता। इस वैश्विक महामारी के कारण हालांकि खिलाड़ियों को पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से घर के अंदर ही रहना पड़ रहा है।
 
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलने वाले चहल लॉकडाउन के कारण अभ्यास नहीं कर पाने से ज्यादा परेशान है। उन्होंने कहा, ‘मैं घर के पास किसी हॉस्टल में रह लूंगा लेकिन अब घर में नहीं रह सकता हूं, लॉकडाउन और नहीं झेल सकता हूं।’
 
खेल गतिविधियों के रूकने के कारण चहल सोशल मीडिया के मैचों पर व्यस्त है।उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी गेंदबाजी की याद आ रही है। मैं जो भी हूं केवल क्रिकेट की वजह से हूं। जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा उस दिन मैं निश्चित रूप से एक गेंद फेंकूंगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL का अनिश्चितकाल के लिए टलना तय, रद्द होने पर होगा 3000 करोड़ का नुकसान