बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Can beat Pakistan cricket team in first Test match : Woakes
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (14:30 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में हरा सकते हैं : वोक्स

Pakistan
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि उनकी टीम ने पहले भी असंभव लगने वाली परिस्थितियों से निकलकर जीत दर्ज की है और उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने में वे कामयाब रहेंगे। पाकिस्तान के पास 244 रन की बढत हो गई है और ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही बार यह लक्ष्य हासिल किया जा सका है। 
 
इंग्लैंड ने पिछले साल हार की कगार पर पहुंचकर विश्व कप फाइनल और हेडिंग्ले टेस्ट जीता था। वोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस से कहा, ‘आप कई रिकॉर्ड और लक्ष्य हासिल करने के बारे में सुनेंगे लेकिन सभी रिकॉर्ड टूटते हैं। हमने ऐसे मैच भी जीते हैं जिनमें हमें हारा हुआ माना जा रहा था। हम ऐसा फिर कर सकते हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम के सबसे तेज धावक को हराते रहने तक खेलना जारी रखेंगे धोनी : मांजरेकर