• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Butler hopes to have a shorter IPL amid Corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (15:28 IST)

कोरोना वायरस के बीच भी बटलर को छोटा IPL होने की उम्मीद

Jose Butler
लंदन। इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कम से कम छोटा टूर्नामेंट हो जाए। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया।

उन्होंने स्काय स्पोटर्स से कहा, ‘अभी कोई समाचार नहीं है। शुरुआत में इसे स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।’

उन्होंने कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, इसका आयोजन हो सकेगा।’ यह पूछने पर कि अलग रहने पर 
 
वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘आर अश्विन। मांकेडिंग को एक साल हो गया लेकिन अभी भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है 
 
‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है।’ अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकेडिंग प्रकरण’ की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था।
ये भी पढ़ें
कोरोना से निपटने के लिए सरकार के आपात कोष में 50 लाख रुपए देंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर