• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brendon McCullum, New Zealand, retired
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2015 (15:10 IST)

ब्रैंडन मैकुलम 101वां मैच खेलकर कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Brendon McCullum
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के सफलतम क्रिकेट कप्तानों में शुमार ब्रैंडन मैकुलम अगले वर्ष फरवरी में अपने कॅरियर का 101वां टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
         
मैकुलम ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में वह अपने कॅरियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे।
 
क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर 20 फरवरी को शुरु होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला उनके कॅरियर का 101वां और आखिरी मैच होगा। मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती है।
        
मैदान पर गंभीर रहने वाले मैकुलम के संन्यास की घोषणा से न्यूजीलैंड को भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप से पहले झटका लगा है क्योंकि इससे साफ हो गया है कि वह मार्च 2016 में होने वाले टी-20 विश्वकप में अपनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 
 
34 वर्षीय मैकुलम ने कहा कि ब्लैक कैप के लिए खेलने का जो मुझे मौका मिला, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं लेकिन सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म होती हैं। अब तक 99 टेस्ट मैचों में 38.48 के औसत से 11 शतकों के साथ 6273 रन बनाने वाले मैकुलम तिहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
 
मैकुलम ने वर्ष 2013 की शुरुआत में रॉस टेलर के बाद न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी संभाली थी। मैकुलम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ष विश्वकप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुयी थी। इसके साथ ही मैकुलम की अगुवाई में सात टेस्ट सीरीज जीती हैं।
             
34 वर्षीय मैकुलम ने पीठ की समस्या से परेशान होने के कारण इसी वर्ष अपनी विकेटकीपिंग छोड़ दी थी जिसके बाद उनके संन्यास की अटकलों पर और भी ज्यादा बात शुरु हो गई थीं। वह कुछ समय तक अपनी इस चोट से पेरशान रहे थे और गत अगस्त में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं गए थे। 
             
मैकुलम ने कहा, आदर्शत: मुझे यह सार्वजनिक करने के लिए क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने के बाद न्यूज कॉन्फ्रेंस तक इंतजार करना चाहिए था लेकिन ट्वंटी-20 विश्वकप के लिए टीम चयन के कार्यक्रम के कारण भ्रम की स्थिति और अनुमानों से बचने की वजह से मैंने यह घोषणा अभी करने की सोची।
 
उम्मीद की जा रही है कि 25 वर्षीय केन विलियमसन तीनों क्रिकेट फार्मेट के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत की मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप में वह अपनी टीम का नेतृतव करेंगे।
         
अपने वनडे कॅरियर में 254 मैच खेलने वाले मैकुलम के नाम पांच शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे कॅरियर में कुल 5909 रन बनाए हैं। ट्वंटी-20 क्रिकेट में उनके नाम दूसरा सर्वाधिक स्कोर दर्ज है जो उन्होंने आईपीएल में बनाया था। 
 
उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए अप्रैल, 2008 में 73 गेंदों में दस चौकों और 13 छक्कों की मदद से बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 158 रन की शानदार पारी खेली थी। 
         
मैकुलम आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोच्चि टस्कर्स की ओर से भी खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ष विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने के बाद अपने प्रशंसकों का दिल जीता था। विश्वकप उपविजेता रही न्यूजीलैंड ने आक्रामक क्रिकेट खेलने से अपनी टीम की पहचान बनाई थी। (वार्ता)