मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bowlers to watch out for in India-England Series
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (19:30 IST)

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन गेंदबाजों के बीच होगी विकटों की जंग

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन गेंदबाजों के बीच होगी विकटों की जंग - Bowlers to watch out for in India-England Series
भारत और इंग्लैंड के बीच चेपॉक के मैदान पर एम ए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट 5 फरवरी को शुरु होने वाला है ऐसे में खेल प्रेमियों की नजरें आपसी प्रतियोगिता पर भी है। 
 
इस बार दोनों ही टीम की खासियत है उनकी गेंदबाजी, भारत हो या इंग्लैंड दोनों ही बेहतरीन गेंदबाजों से सुसज्जित है। अनुभव के साथ साथ नए गेंदबाज भी है जो गति से सामने वाले बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं। इस सीरीज में इन गेंदबाजों के बीच होगी सर्वाधिक विकेट लेने की जंग-
 
 
जेम्स एंडरसन बनाम ईशांत शर्मा
यह दोनों ही गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और लंबे समय से अपनी टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा है। एंडरसन ने हाल ही में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ था वहीं ईशांत शर्मा बाजू की चोट से उबर चुके हैं। और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। दोनों ही गेंदबाज सटीक लाइन और लैंग्थ के लिए जाने जाते हैं और एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
 
 
जोफ्रा आर्चर बनाम जसप्रीत बुमराह
दोनों ही गेंदबाज अपनी अपनी टीम के लिए पिछले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट में मुख्य गेंदबाज बन गए हैंं। इस कारण भारत और इंग्लैंड की ओर से मुख्य विकेट चटकाने का जिम्मा बुमराह और आर्चर पर ही होगा। दोनों ही गेंदबाजों की एक दूसरे पर नजर होगी और मौका मिला तो वह एक दूसरे को तीखे बाउंसर डालकर आउट करने का भी प्रयास करेंगे। 
 
 
आर अश्विन बनाम मोइन अली 
दोनों ही खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज हैं और समय आने पर अपनी टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हालांकि इस मुकाबले में अश्विन अली पर बीस हैं क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में स्थाई स्पिनर है और अली एक ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। फिर भी अनुभवहीन स्पिनरों की गैरमौजूदगी में अली को ही स्पिन विभाग में अश्विन से लोहा लेना होगा।(वेबदुनिया डेस्क)
 
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर ने कहा, भारत के मसलों में विदेशियों की दखलंदाजी नहीं चलेगी