• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli to surpass these skippers, To equal MS Dhoni in last test
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (17:59 IST)

इन पूर्व कप्तानों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली, धोनी की बराबरी करेंगे चौथे टेस्ट में

इन पूर्व कप्तानों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली, धोनी की बराबरी करेंगे चौथे टेस्ट में - Virat Kohli to surpass these skippers, To equal MS Dhoni in last test
चेन्नई:भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में चार मैचों में कप्तानी करने के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक 60 मैचों में कप्तानी करने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
 
विराट ने अबतक 56 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिनमें से उन्होंने 33 जीते हैं, 13 हारे हैं और 10 ड्रॉ खेले हैं। इस सीरीज के दौरान विराट ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (कप्तानी में 57 टेस्ट) और इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक (59) को पीछे छोड़ देंगे। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 मैचों में 27 जीते, 18 हारे और 15 ड्रॉ खेले।
 
भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के चार मैच खेलते ही अपने टेस्ट इतिहास के 550 टेस्ट मैच पूरे कर लेगा। भारत ने अबतक 546 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 159 जीते हैं, 168 हारे हैं, एक टाई खेला है और 218 ड्रॉ खेले हैं।
 
दूसरी तरफ इंग्लैंड इस दौरे में खेल के तीनों फॉर्मेट के मैच खेलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तीनों प्रारुप में सर्वाधिक 1920 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इंग्लैंड को भारत दौरे में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे खेलने हैं। इंग्लैंड ने अबतक तीनों फॉर्मेट में कुल 1908 मैच खेले हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस्लाम के अर्धशतक से बांग्लादेश ने इंडीज के सामने 5 विकेट खोकर बनाए 242 रन