• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bowler Shardul Thakur, India West Indies Test, practice match
Written By
Last Modified: सेंट किट्स , रविवार, 17 जुलाई 2016 (17:57 IST)

टेस्ट मैचों में पिचों के धीमी रहने की संभावना : शार्दुल ठाकुर

टेस्ट मैचों में पिचों के धीमी रहने की संभावना : शार्दुल ठाकुर - bowler Shardul Thakur, India West Indies Test, practice match
सेंट किट्स। भारत के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में यहां की पिचों के धीमी रहने की संभावना जताई है। 
शार्दुल ने भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि मैंने सीनियर खिलाड़ियों और गेंदबाजों से यहां की पिचों और परिस्थितियों को लेकर बातचीत की है। दोनों अभ्यास मैचों में यहां की पिचें धीमी थीं और ऐसी ही पिचें टेस्ट मैच में भी रहने की उम्मीद हैं। 
 
शार्दुल ने कहा कि गेंदबाजों को पता है कि उन्हें यहां काफी मेहनत करनी होगी। धीमी पिच पर आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। एक गेंदबाज के नाते मेहनत करना मेरा काम है और इसे सभी मैचों के लिए जारी रखने की आवश्यकता है। यह मायने नहीं रखना कि पिचें कैसी हैं। तेज गेंदबाज के रूप में आपको प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। 
 
शार्दुल को मुंबई के लिए रणजी सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत 17 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने यहां दूसरे अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में सिर्फ 50 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया। 
 
टेस्ट टीम में चुने जाने के बारे में उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में खेलना हमेशा मेरा सपना रहा है और भारतीय टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं कि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है इसलिए मैं यहां काफी कुछ सीखने की कोशिश करूंगा ताकि भविष्य में यह मेरे लिए मददगार साबित हो। 
 
उन्होंने कहा कि मैच की दूसरी पारी में मैंने कुछ बाउंसर भी किए और एक विकेट भी हासिल किया। पहली पारी में विकेट में काफी उछाल था जिसका मैंने इस्तेमाल किया और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाया, जो एक गेंदबाज का प्रमुख हथियार होता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
धोनी ने दी विजेन्दर को बधाई, वीरू बोले- ठोक डाला ताऊ