• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bowler Mustafijur Rahman, Mustafijur Rahman's Surgery
Written By
Last Modified: ढाका , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (17:31 IST)

लंदन में 11 को होगी मुस्ताफिजुर के कंधे की सर्जरी

Cricket News
ढाका। बांग्‍लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को लंदन में 11 अगस्त को अपने कंधे की सर्जरी से गुजरना होगा।          
बाएं हाथ के गेंदबाज सक्सेस टीम की तरफ से मात्र दो ट्वंटी-20 मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद कंधे में शिकायत के कारण वे बाहर हो गए थे। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मीडिया समिति के निदेशक जलाल यूनुस ने कहा, लंदन में 11 अगस्त को मुस्ताफिजुर के कंधे की सर्जरी होगी। 
        
बीसीबी ने मुस्ताफिजुर को लंदन के फोर्टियस क्लिनिक से सर्जरी कराने का सुझाव दिया है। सर्जरी के कारण मुस्ताफिजुर कम से कम छह महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'रियो ओलंपिक' का मजा ले रहे हैं सचिन तेंदुलकर