मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (19:22 IST)

'रियो ओलंपिक' का मजा ले रहे हैं सचिन तेंदुलकर

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। भारतीय ओलंपिक दल के सद्धभावना दूत और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 'रियो ओलंपिक' के उद्घाटन समारोह से पहले ही रियो पहुंचकर ओलंपिक का मजा ले रहे हैं। 
       
सचिन लंदन में घुटने के ऑपरेशन के बावजूद भारतीय दल का हौसलाअफजाई करने यहां पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने शनिवार सुबह भारतीय दल के सदस्यों के साथ मुलाकात की।  सचिन ने ब्राजील की सबसे ऐतिहासिक प्रतिमा 'क्राइस्ट द रिडीमर' के सामने उसी अंदाज में अपने दोनों हाथ फैलाते हुए तस्वीर खिंचवाई और इसे पोस्ट किया। 
      
मास्टर ब्लास्टर ने टि्वटर पर यह तस्वीर पोस्ट की और लिखा, कोई अनुमान लगा सकता है कि मैं कहां हूं। रियो ओलंपिक ने इस माहौल को और अधिक सुंदर व खूबसूरत बना दिया है। 
        
क्रिकेट के भगवान ने इसके बाद नारियल पानी पीते हुए एक और तस्वीर पोस्ट की और कहा, धूप के मौसम के आनंद के साथ मेरा पसंदीदा नारियल। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा, प्रेसिडेंट के डिनर पर ओलंपिक समिति के सदस्यों से मुलाकात बहुत शानदार अनुभव रहा। 
        
एथलीटों से मुलाकात के बाद सचिन बाक के साथ रग्बी मैच देखने जाएंगे। बाक सचिन को आयरलैंड और भारत के बीच हॉकी मैच देखने के लिए आमंत्रित भी करना चाहते हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जनभागीदारी लोकतंत्र की कामयाबी का मंत्र : मोदी