सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Blank Cheque From Krunal Pandya For ExIndia Player Jacob Martin, Who Is Battling For Life
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जनवरी 2019 (10:06 IST)

चोटिल जैकब मार्टिन की मदद के लिए टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने भेजा ब्लैंक चेक...

चोटिल जैकब मार्टिन की मदद के लिए टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने भेजा ब्लैंक चेक... - Blank Cheque From Krunal Pandya For ExIndia Player Jacob Martin, Who Is Battling For Life
नई दिल्ली। सड़क हादसे में चोटिल हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की सहायता के लिए अब कई क्रिकेटर सामने आ रहे हैं। जैकब मार्टिन 27 दिसंबर को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  मार्टिन को वड़ोदरा के एक अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अस्पताल में भर्ती जैकब मार्टिन के लिए क्रुणाल पंड्‍या ने ब्लैंक चेक भेजा है।
 
मार्टिन की पत्नी ख्याति ने जब उनके इलाज के लिए बीसीसीआई से गुहार लगाई तो आसान दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन एक बार मामला जब मीडिया में सामने आया, तो फिर मार्टिन की मदद के लिए उनके साथ खेले चुके क्रिकेटर्स समेत दूसरे खिलाड़ी भी सामने आए।
 
मार्टिन की मदद के लिए बीसीसीआई और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन पहले ही मदद की पेशकश कर चुके हैं। इसके अलावा सौरभ गांगुली समेत इरफान पठान, यूसुफ पठान, जहीर खान, आशीष नेहरा आदि क्रिकेटर सामने आ चुके हैं।
पंड्या ने जैकब के परिवार को ब्लैंक चेक भेजा है। क्रुणाल ने साथ ही मार्टिन के परिवार से अपील की है कि उनको मार्टिन के इलाज के लिए जितनी भी राशि की आवश्यकता हो, वे उस चेक पर भर दें।
 
क्रुणाल ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल के माध्यम से यह चेक भेजा है और उन्होंने पटेल से अपील की है कि यह राशि 1 लाख रुपए से कम न हो।
ये भी पढ़ें
पाक कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर को कहा काला, मां पर भी किया कमेंट...