शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chennai super kings help Jacob Martin
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (22:20 IST)

पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आई यह आईपीएल टीम

पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आई यह आईपीएल टीम - Chennai super kings help Jacob Martin
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत और बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के उपचार के लिए तीन लाख रुपए दिए हैं। मार्टिन्स को वडोदरा के अस्पताल में जीवनदायिनी प्रणाली पर रखा गया है।
 
भारत की ओर से 1999 से 2001 के बीच 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 46 साल के मार्टिन दिसंबर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनके फेफड़ों और यकृत में चोट लगी थी।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने मार्टिन के उपचार के लिए तीन लाख रुपए दिए हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए हमने बड़ौदा क्रिकेट संघ के अधिकारियों से संपर्क किया। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद और प्रार्थना करते हैं।' 
ये भी पढ़ें
नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर