• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes to resume captaincy duties on Pakistan Tour
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (12:23 IST)

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड Bazball के लिए तैयार, घोषित की टेस्ट टीम

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में दो नये खिलाड़ी

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड Bazball के लिए तैयार, घोषित की टेस्ट टीम - Ben Stokes to resume captaincy duties on Pakistan Tour
ENGvsPAKइंग्लैंड ने सात अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों सीरीज के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे बेन स्टोक्स और उंगली में फ्रैक्चर वाले सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी रिकवरी के बाद टीम में वापस आए हैं। ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स की अनकैप्ड जोड़ी भी इस टीम में शामिल है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज जोश हल को उनके पहले विदेशी दौरे के लिए बरकरार रखा गया है। स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी शोएब बशीर के साथ रेहान अहमद और जैक लीच पर होगी।(एजेंसी)

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है:- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
ये भी पढ़ें
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख, रजत और कांस्य विजेता को 50 और 30 लाख रुपए मिले