गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes terms win over Pak as biggest on Overseas soil while Babar cries foul
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (12:15 IST)

22 साल बाद पाक पर मिली जीत को स्टोक्स ने बताया सबसे बड़ा, बाबर ने पिच पर फोड़ा ठीकरा

22 साल बाद पाक पर मिली जीत को स्टोक्स ने बताया सबसे बड़ा, बाबर ने पिच पर फोड़ा ठीकरा - Ben Stokes terms win over Pak as biggest on Overseas soil while Babar cries foul
रावलपिंडी: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराने के बाद सोमवार को कहा कि यह विदेशी सरजमीन पर शायद इंग्लैंड की सबसे बड़ी विजयों में से एक है।

इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 268 रन पर ऑलआउट हो गयी।

स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, "आज हम भाग्यशाली रहे कि गेंद रिवर्स स्विंग हुई। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन आज शानदार थे। हम बाहर आने से लगभग आठ मिनट पहले जीते होंगे। यह संभवत: इंग्लैंड की सबसे बड़ी विजयों में से एक है।"

पाकिस्तान ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने से करीब 35 मिनट पहले तक 264 रन पर नौ विकेट गंवा दिये थे। नसीम शाह और मोहम्मद अली की आखिरी जोड़ी ने मिलकर विकेट पर आधा घंटा गुजार लिया, लेकिन मैच के आखिरी पलों में जैक लीच ने नसीम को आउट करके इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

स्टोक्स ने कहा, "हम यहां पाकिस्तान आकर रोमांचक क्रिकेट के अपने मंत्र के साथ आगे बढ़ना चाहते थे। मुझे या ड्रेसिंग रूम को ड्रॉ के लिये खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस तरह के विकेट पर लगा, हमलावर शॉट खेलने के लिये (पाकिस्तान के) बल्लेबाजों को लगभग लुभाना पड़ा।"

इंग्लैंड ने पाकिस्तानी सरजमीन पर 22 साल बाद जीत दर्ज की है, जबकि उनकी पिछली जीत 2000 में नासिर हुसैन की कप्तानी में आई थी।
Babar Azam_Pakistan
मेरी राय ली गई लेकिन हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसा हम चाहते थे: बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 74 रन से हार के बाद कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर ने उनसे राय ली थी लेकिन उन्हें वैसी पिच नहीं मिली जैसा वह चाहते थे।

इंग्लैंड ने साहसिक फैसला करके अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन बनाने का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई।

पिच काफी सपाट थी और इंग्लैंड पहले दिन ही 500 से अधिक रन बना दिए थे। मैच की पहली दो पारियों में कुल सात शतक लगे।

बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘ पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई और हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम कैसी पिच चाहते हैं लेकिन चाहे वह मौसम हो या कोई अन्य कारण हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसे हम चाहते थे। हम ऐसी पिच चाहते थे जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो।’’
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को पहले वनडे मैच के दौरान कहे यह अपशब्द