बेन स्टोक्स पर क्रिकेट का नाम खराब करने का आरोप
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स और अलेक्स हेल्स पर पिछले साल रात में नाइट क्लब के बाहर घटी घटना के संबंध में खेल को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
ईसीबी ने क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) सितंबर 2017 में ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर की घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।
प्रत्येक खिलाड़ी पर ईसीबी के नियम 3.3 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी कभी ऐसा व्यवहार नहीं करेगा जिससे ईसीबी, क्रिकेट खेल या क्रिकेटर या क्रिकेटरों के समूह की बदनामी हो।