मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Physiotherapists
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जून 2016 (19:18 IST)

फिजियोथैरेपिस्टों को प्रशिक्षित करेगा बीसीसीआई

BCCI
बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में बताया कि देशभर के करीब 200 फिजियोथैरेपिस्ट और प्रशिक्षु बेंगलुरु में 13 से 17 जून तक आयोजित होने जा रहे खेल विज्ञान और चिकित्सा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा की आधुनिक तकनीक के बारे में जानेंगे। इसमें वे निगरानी, बीसीसीआई डाटाबेस, चोट परिभाषा और निगरानी, हैमस्ट्रिंग और बुनियादी जैव-यांत्रिकी आदि विषयों में विस्तार से जानेंगे।
 
एनसीए के अध्यक्ष एंड्रयू लीपस ने कहा कि हम देश में फिजियो और प्रशिक्षुओं की दक्षता को और बढ़ाने की दिशा में कार्यरत हैं। हम चाहते हैं कि वे आधुनिक तकनीक के बारे में जानें और उसमें पूरी तरह से दक्ष हो सकें। यह पेशेवर स्तर के क्रिकेट में बेहद मददगार साबित होगा। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
केविन पीटरसन ने हाथ पर बनवाया अली का टैटू