नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपने हाथ पर महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का टैटू बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा की जिसमें वे अपने हाथ पर दिग्गज मुक्केबाज अली की तस्वीर बनाए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि 3 बार विश्व हैवीवेट खिताब जीत चुके अली का शनिवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वे पिछले 3 दशक से पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे और इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले 35 वर्षीय पीटरसन भी अली की ही तरह अपनी विद्रोही और विवादित छवि के लिए जाने जाते हैं। (वार्ता)