शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Indian Cricket Coach election, CAC
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2017 (19:09 IST)

सलाहकार समिति ने तेज की क्रिकेट कोच चुनने की प्रक्रिया

सलाहकार समिति ने तेज की क्रिकेट कोच चुनने की प्रक्रिया - BCCI, Indian Cricket Coach election, CAC
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तीन सदस्‍यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य कोच चुनने की प्रक्रिया को तेज करते हुए बैठक की है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इस समिति के सदस्य हैं, जो राष्ट्रीय टीम के कोच को चुनने के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी।
        
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने गुरुवार को अपनी बैठक बुलाई थी, जिसमें भारतीय टीम के नए मुख्य कोच को लेकर चर्चा की गई है और सीएसी बीसीसीआई को सही समय पर इसकी जानकारी दे देगी।
         
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इस समिति के सदस्य हैं, जो राष्ट्रीय टीम के कोच को चुनने के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी। कोच की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और साक्षात्कार का कार्यक्रम तय करने के लिए सीएसी की बैठक इस सप्ताह होना अनिवार्य थी, जिसके मद्देनजर गुरुवार को तीन सदस्‍यीय समिति ने बैठक की है।
        
हाल ही में बीसीसीआई ने एक विज्ञापन देकर भारतीय टीम के नए कोच के लिए आवेदन मांगे थे। टीम के मुख्य कोच वर्तमान में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले हैं, जिनका एक वर्ष का कार्यकाल इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त होने जा रहा है जहां विराट कोहली की कप्तानी कथित तौर पर कुंबले और विराट के बीच मतभेदों के कारण बोर्ड नया कोच ढूंढ रही है, जबकि कई खिलाड़ियों के कथित रूप से विरोध के बावजूद कुंबले ने कोच पद के लिए आधिकारिक रूप से फिर आवेदन कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है।
         
कुंबले अब भारतीय टीम के कोच के लिए शार्ट लिस्ट किए गए छह उम्मीदवारों का हिस्सा बन गए हैं। इन उम्मीदवारों का सीएसी साक्षात्कार करेगी। इन उम्मीदवारों में कुंबले, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, इंग्लैंड के रिचर्ड पाइबस, अफगानिस्तान के भारतीय कोच लालचंद राजपूत और डोडा गणेश शामिल हैं।
                 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केग मैकडरमाट ने भी आवेदन किया था, लेकिन वे 31 मई की समयसीमा के बाद पहुंचा था। इसके बावजूद सीएसी उनके आवेदन की जांच करेगी और साक्षात्कार के लिए उनकी योग्यता पर फैसला लेगी।
          
बीसीसीआई 18 जून को चैंपियंस ट्रॉफी की समाप्ति से पहले कोच की घोषणा कर देना चाहती है, क्योंकि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। कुंबले का एक साल का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है। उनका कार्यकाल सफल रहने के बावजूद बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके पीछे कुंबले की कार्यशैली के प्रति विराट और कई अन्य खिलाड़ियों की नाराजगी बताई जाती है।
                  
सीएसी के सदस्यों सचिन और गांगुली ने इस बीच पूरे हालात का जायजा लेने के लिए विराट से बातचीत की थी, लेकिन वे साक्षात्कार तक कुंबले से बातचीत नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई इस संदर्भ में अपनी निर्धारित प्रक्रिया का पालन चाहती है। नए कोच को दो साल का अनुबंध मिलना है जिसमें 2019 का विश्वकप मुख्य लक्ष्य होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
...जब अर्जुन तेंदुलकर ने किया नेट पर अभ्यास