...जब अर्जुन तेंदुलकर ने किया नेट पर अभ्यास
लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ सनसनीखेज हार से भले ही टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई हों लेकिन युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर नेट पर अभ्यास कर टीम को अपनी तैयारियों से प्रेरित करता दिख रहा है।
दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए सपरिवार इंग्लैंड में मौजूद हैं और वे वहां चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को प्रेरित कर रहे हैं। सचिन के बेटे अर्जुन को यहां दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ एमसीसी में नेट सत्र में हिस्सा लेते देखा गया।
अर्जुन मूल रूप से गेंदबाज हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई एक फोटो में वे बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। अर्जुन ने नेट पर काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया के लिए श्रीलंका से अपना दूसरा मैच हारने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं और उसके लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच 'करो या मरो' का हो गया है। (वार्ता)