गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bazball in troubled waters in Pakistan in a first at Multan
Written By WD Sports Desk

ENGvsPAK पाक सरजमीन पर पहली बार खतरे में Bazball, नहीं खेल पाए स्पिन

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के 239 पर छह विकेट गिराकर मैच पर बनाई पकड़

ENGvsPAK
ENGvsPAK पाकिस्तान ने साजिद खान (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को इंग्लैंड के 239 रन पर छह विकेट गिराकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं।

पाकिस्तान के 366 के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (114) के शानदार शतक की मदद से छह विकेट पर 239 बना लिए। इंग्लैंड अभी भी पाकिस्तान से 127 रन पीछे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की। 13वें ओवर में नौमन अली में जैक क्रॉली को रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।

क्रॉली ने 27 रन बनाए। नये बल्लेबाज ऑली पोप को साजिद खान ने बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 125 रन था। पोप ने 29 रन बनाए।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बेन डकेट और जो रुट ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 211 रनों तक पहुंचाया जहां साजिद ने रुट (34) को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। स्कोर बोर्ड पर अभी 13 रन और जुडे ही थे कि डकेट (114) को साजिद ने सलमान के हाथों कैच आउट कराकर टीम को चौथी सफलता दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर साजिद ने पहले टेस्ट में मुल्तान के नये सुल्तान बने हैरी ब्रूक (नौ) रन पर बोल्ड आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दे दिया।
नौमन अली ने अगले ही ओवर में कप्तान बेन स्टोक्स को शफीक के हाथों कैच आउट करा इंग्लैंड को संकट में डाल दिया। स्टोक्स (एक) रन बनाया। दिन का खेल समाप्ति के समय जेमी स्मिथ नाबाद (12) तथा ब्राइडन कार्स दो रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने चार तथा नौमन अली ने दो विकेट लिए।

इससे पहले पाकिस्तान कल के पांच विकेट पर 259 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। पाकिस्तान की पूरी टीम कल के स्कोर में 107 जोड़कर 366 पर सिमट गई। आज दिन का पहला विकेट मोहम्मद रिजवान (41) के रूप में गिरा। उन्हें ब्राइडन कार्स ने आउट किया। आगा सलमान (31), साजिद खान (दो), आमेर जमाल (37), नौमन अली (32) रन बनाकर आउट हुये।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने शतक लगाया। उन्होंने 224 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा सईम अयूब ने 77 रन बनाए। लंच के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 366 के स्कोर पर समेट दिया था।इंग्लैंड ओर से जैक लीच ने चार विकेट लिये। ब्रायडन कार्स को तीन विकेट मिले। मैथ्यू पॉट्स ने दो और शोएब बशीर को एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी