मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Batsman Johnny Bairstow, India-England Test Match Series
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (15:27 IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी जारी रखेंगे लय : बेयरस्टो

Batsman Johnny Bairstow
लंदन। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बेयरस्टो ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की।


इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, टेस्ट और वनडे टीम के खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है तो वनडे सीरीज में जीत से निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। टी20 सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड ने पहले वनडे में शिकस्त से वापसी करते हुए अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर एक दिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

बेयरस्टो ने कहा, दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना और वो भी तब जब आप नंबर एक पर हों तो हमेशा ही दबाव होता है और हमने उस सीरीज में जीत हासिल की। उन्होंने कहा, हम इस आत्मविश्वास की लय को टेस्ट टीम में भी जारी रखेंगे।

बेयरस्टो ने कहा, साथ ही हम यह भी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग तरह का प्रारूप है। बेयरस्टो ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, यह बिलकुल अलग होता है, इसमें अलग तरह का खेल होता है और टीम के खिलाड़ी भी अलग होते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड वार्नर ने की ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर क्रिकेट में वापसी