मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, Australia, Cricket Strike League
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (16:01 IST)

डेविड वार्नर ने की ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर क्रिकेट में वापसी

David Warner
डार्विन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद छेड़छाड़ के निलंबन के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला क्रिकेट मैच खेलते हुए डार्विन सीमित ओवरों की स्ट्राइक लीग के एक दिवसीय मैच में 36 रन बनाए।


वार्नर इस 50 ओवर के मैच में सिटी साइक्लोन्स की ओर से खेल रहे थे, यह मैच मरारा क्रिकेट मैदान में नार्दर्न टाइड के खिलाफ था। वहीं गेंद छेड़छाड़ घटना में ही निलंबित हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट भी इसी टूर्नामेंट में सटे हुए मैदान में खेले।

मार्च में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिए जबकि बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था। यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मैचों और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट पर लागू है लेकिन ये तीनों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं। वार्नर और स्मिथ हाल में कनाडा में टी-20 टूर्नामेंट में खेले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट' में भाग लेंगी भारतीय पहलवान कविता देवी