सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Johnny Bairstow, England-New Zealand ODI series
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 मार्च 2018 (21:43 IST)

बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने जीती वनडे सीरीज

बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने जीती वनडे सीरीज - Johnny Bairstow, England-New Zealand ODI series
क्रास्टचर्च। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (104) के लगातार दूसरे तूफानी शतक और एलेक्स हेल्स (61) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 155 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड को 104 गेंद शेष रहते सात विकेट से पीटकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-2 अपने नाम कर ली।


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 223 रन पर समेट दिया और फिर 32.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाकर मैच जीत लिया और 3-2 से सीरीज भी जीत ली। पिछले एक साल में यह तीसरा मौका है जब कीवी टीम निर्णायक मैच को हारकर सीरीज गंवा बैठी है।

न्यूजीलैंड को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में और भारत के खिलाफ भी निर्णायक वनडे में हार के कारण सीरीज गंवानी पड़ी थी। बेयरस्टो ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक ठोका। उन्होंने चौथे वनडे मैच में भी शतक जमाया था। बेयरस्टो ने सीरीज के आखिरी मैच में 60 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 104 रन की शतकीय पारी खेली।

बेयरस्टो टीम के 155 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। हेल्स ने 74 गेंदों पर 61 रन में नौ चौके लगाए। इसके अलावा जो रूट ने 37 गेंदों पर एक चौके के सहारे नाबाद 23 और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन का योगदान दिया। कप्तान इयोन मोर्गन सात गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर और इश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पिछले मैच में 181 रन की नाबाद तूफानी शतक ठोकने वाले रोस टेलर के बिना मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम एक समय 93 रन तक अपने छह विकेट गंवा चुकी थी।

वह तो भला हो आठवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल सेंटनर का जिन्होंने 71 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 67 रन बनाकर कीवी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। सेंटनर के अलावा हेनरी निकोलस ने 81 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की उपयोगी पारी खेली। सेंटनर और निकोलस ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 47, कप्तान केन विलियम्सन ने 14, विकेटकीपर टॉम लाथम ने 10, टिम साउदी ने 10, ईश सोढ़ी ने 5 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 2 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' क्रिस वोक्स ने 32 रन पर तीन विकेट, आदिल राशिद ने 42 रन पर तीन विकेट, मोइन अली ने 39 रन पर एक विकेट और टॉम कुरन ने 46 रन पर दो विकेट झटके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोहित की फॉर्म ने बढ़ाई भारत की चिंता, हर हाल में जीतना होगा मैच