गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Banglawash England by Three is to nil after winning the final T20I
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मार्च 2023 (19:18 IST)

16 रनों से तीसरा T20I जीतकर बांग्लादेश ने 3-0 से विश्व विजेता इंग्लैंड का किसा सूपड़ा साफ

16 रनों से तीसरा T20I जीतकर बांग्लादेश ने 3-0 से विश्व विजेता इंग्लैंड का किसा सूपड़ा साफ - Banglawash England by Three is to nil after winning the final T20I
मीरपुर:सलामी बल्लेबाज लिटन दास के अर्धशतक के बाद मुस्ताफिजुर रहमान की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने 57 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये। उन्होंने रोनी तालुकदार (24) के साथ पहले विकेट के लिए 55 और नजमुल हसन शंटो (नाबाद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने बाद दो विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
 
इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज डाविड मलान (53) और कप्तान जोस बटलर (40) के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी के दौरान जीत की स्थिति में दिख रहा था लेकिन इन दोनों के 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट होने से उसकी पारी लड़खड़ा गई और आखिर में वह छह विकेट पर 142 रन ही बना पाया।
मुस्ताफिजुर ने चार ओवर में 14 रन देकर मलान का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया जबकि बटलर अगली गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया। तास्किन अहमद (26 रन देकर दो विकेट) उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे।
 
बांग्लादेश ने पहले मैच में छह विकेट और दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने इससे पहले वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। बांग्लादेश ने तीसरा वनडे जीता था और इस तरह से वह सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के चैंपियन इंग्लैंड को लगातार चार मैचों में पराजित करने में सफल रहा।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
WIPL में पल्टन की धूम, लगातार 5 जीत से मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी