• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladeshi cricketer, fan, controversy, Shabbir Rahman
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (00:35 IST)

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने फैन को पीटा, भुगतनी होगी सजा

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने फैन को पीटा, भुगतनी होगी सजा - Bangladeshi cricketer, fan, controversy, Shabbir Rahman
ढाका। बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान प्रथम श्रेणी क्रिकेट लीग मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे प्रशंसक के शोर मचाने से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने उसे जमकर पीट दिया। इस घटना को खुद रिजर्व अंपायर ने देखा, जिसके बाद क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


गत सप्ताह राजशाही में चल रहे प्रथम श्रेणी राजशाही डिवीज़न नेशनल क्रिकेट लीग और ढाका मेट्रोपोलिस के बीच चल रहे मैच के दौरान यह घटना घटी। रिपोर्ट के अनुसार खेल के दूसरे दिन एक समर्थक शब्बीर का नाम लेकर चिल्ला रहा था कि शब्बीर ने पारी समाप्त होने के बाद मैदानी अंपायर से मैदान से बाहर जाने की इजाजत ली और पीछे से जाकर उस युवा प्रशंसक की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि खुद रिजर्व अंपायर ने इस घटना को देखा और मैच रेफरी से इसकी शिकायत की, जिन्होंने बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान को इसकी जानकारी दी। शब्बीर पर इस मामले में लेवल-4 का आरोप लगा है।

सूत्रों के अनुसार जब शब्बीर को तीसरे दिन जांच के लिए बुलाया गया, तब शब्बीर मैच रेफरी शौकातूर रहमान के साथ भी काफी आक्रामक पेश आ रहे थे। अनुशासनात्मक समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा कि शब्बीर पर इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच लाख टका या छह हजार डॉलर के जुर्माने के साथ कई मैचों का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर को इससे पहले भी कई बार अपने व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। उन पर वर्ष 2016 में बीसीबी ने 14 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर