शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh Women's Cricket
Written By
Last Modified: चटगांव , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (22:26 IST)

महिला क्रिकेटर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

Bangladesh
चटगांव। बांग्लादेश की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक को 14,000 मिथामफेटामाइन की गोलियों के साथ पकड़ा गया जिससे उन्हें आजीवन कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। नजरीन खान मुक्ता ढाका प्रीमियर लीग में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलती हैं।

वह काक्स बाजार में मैच खेलकर लौट रही थी, तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया और चटगांव में टीम की बस की तलाशी ली।   स्थानीय पुलिस प्रमुख प्रणब चौधरी ने एएफपी से कहा कि हमारी तलाशी में 14,000 याबा गोलियां (मिथामफेटामाइन की गोलियों का स्थानीय नाम) निकलीं जिन्हें पैकेट में रखा गया था। चौधरी ने कहा कि इस खिलाड़ी पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप तय किया जायेगा और इस अपराध में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। 
ये भी पढ़ें
राजस्थान और मुंबई के आईपीएल मैच के हाईलाइट्‍स...