बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh under-19 cricket team player turns out to be Corona positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:28 IST)

बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम का खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

Bangladesh
ढाका। बांग्लादेश का एक अंडर-19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे एक सप्ताह तक क्वारंटाइन में रहना होगा। 
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया। वह उन 15 क्रिकेटरों में से हैं जिनकी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार से शुरू हो रहे शिविर से पहले जांच कराई है। 
 
बीसीबी के खेल विकास मैनेजर एम ए कैसर ने कहा, ‘एक मामला पॉजिटिव आया है जिसका नाम इफ्तिखार हुसैन है। वह बीसीबी के मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटाइन में रहेगा।’ उसके अलावा 15 में से बाकी क्रिकेटरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने गयाना को जीत की राह पर लौटाया