• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020
  4. Caribbean Premier League 2020 Praveen Tambe
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (21:54 IST)

Caribbean Premier League 2020 : शाहरुख खान की टीम TKR में 48 साल के प्रवीण ताम्बे एकमात्र भारतीय क्रिकेटर

Caribbean Premier League 2020 : शाहरुख खान की टीम TKR में 48 साल के प्रवीण ताम्बे एकमात्र भारतीय क्रिकेटर - Caribbean Premier League 2020  Praveen Tambe
त्रिनिदाद। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) टी20 टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सह-मालिक शाहरुख खान ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) टीम खरीदी हुई है। शाहरुख ने अपनी टीम में प्रवीण ताम्बे को भी जगह दी है। 48 साल के ताम्बे टीम में मौजूद एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं।
 
सनद रहे कि लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे, जिन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में फैसला किया था। ताम्बे को अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है। वे ऐसा मानते हैं कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई।
 
प्रवीण ताम्बे 41 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण करने के बाद क्रिकेट इतिहास की किताबों में दर्ज हो गए थे। 2013 में प्रवीण को आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस उम्र में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा था।  
2013 राजस्थान टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) पर हैरतअंगेज जीत दर्ज की थी। इस मैच में दिल्ली की तरफ से महेला जयवर्धने, वीरेंद्र सहवाग, डेविड वॉर्नर, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेले थे जबकि राजस्थान टीम के कप्तान थे राहुल द्रविड़।

2016 में प्रवीण गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने थे और उन्होंने 24 अप्रैल को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का बहुत बड़ा विकेट‍ लिया था।
 
8 अक्टूबर 1971 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्में प्रवीण ताम्बे को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 61 टी20 मैचों में 67 विकेट अपने नाम किए। बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
ये भी पढ़ें
WHO का बड़ा बयान, अब युवाओं से फैल रहा है कोरोना, दुनिया में 10 प्रतिशत से भी कम लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी