विंडीज़ को हराकर बांग्लादेश का टी 20 सीरीज़ पर कब्ज़ा
बांग्लादेश ने विंडीज़ को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में विंडीज़ को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली। आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
कप्तान शाकिब अल हसन के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 32 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। महमुदुल्लाह 20 गेंद पर 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, वहीं तमीम इकबाल ने 13 रनों पर 21 रनों का योगदान दिया।
विंडीज़ के तुफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन की पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। रसेल 18वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई।
रसेल के अलावा और कोई कैरेबिआई बल्लेबाज टिक नहीं सका और बारिश की वजह से जब मैच रोकना पड़ा तब तक वेस्टइंडीज ने 17.1 ओवर में 135 रन ही बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश को 19 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया।
वनडे सीरीज़ में हार के बाद विंडीज़ की टीम ने पहला टी 20 सीरीज का पहला मैच जीता था, इसके बाद बांग्लादेश ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।