• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian Test cricket team, Adelaide Test
Written By
Last Modified: रविवार, 20 नवंबर 2016 (16:54 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने किए टेस्ट टीम में 6 बदलाव

Australian Test cricket team
एडिलेड। मुश्किल का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के लिए अपनी टीम में इंग्लैंड में जन्मे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा को जगह देने के अलावा 5 और बदलाव किए हैं।
चयनकर्ताओं ने 12 सदस्यीय टीम में क्वींसलैंड के 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रेनशा के अलावा 2 अन्य बल्लेबाजों पीटर हैंड्सकांब और निक मेडिनसन को शामिल किया है जिन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है।
 
तेज गेंदबाज चाड सेयर्स और जैकसन बर्ड की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है जबकि पीटर नेविल को बाहर करके विकेटकीपर का स्थान मैथ्यू वेड को दिया गया है। नेविल के अलावा जो बर्न्‍स, एडम वोजेस, कैलम फर्ग्यूसन और जो मैनी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
 
अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि वोजेस, ऑलराउंडर मिशेल मार्श और स्पिनर स्टीव ओकीफी के नाम पर चोट के कारण विचार नहीं किया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 2 टेस्ट हारने के बाद श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रही है और सीरीज गंवा चुकी है।
 
टीम इस प्रकार है : 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैकसन बर्ड, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नैथन लियोन, निक मेडिनसन, मैट रेनशा, चाड सेयर्स, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर